Mahindra Be 6 EV महिंद्रा ऑटो निर्माता कंपनी ने नई जेनरेशन की Electric SUV भारतीय बाजार में उतारके एक और नया कारनामा कर दिखाया. इस ईवी को एक बार चार्ज करने पर 557 से लेकर 683 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाता है.
अगर Mahindra Be 6 EV की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 18.90 लाख रुपया से शुरू होती है. और टॉप वेरियंट्स 26.90 लाख होती है चलिए डिटेल्स में Mahindra Be 6 EV के बारे में जानेंगे.
Table of Contents
ToggleMahindra Be 6 EV Features
ईवी कार में आपको ड्यूल स्क्रीन का सेटअप देखने को मिलता है. इसमे Be लोगो के साथ फ्लैट बॉटम टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी ऑप्शंस देखने को मिल जाता है, ओटीए अपडेट और लेवल 2 एडीएएस के साथ कई सारे आधुनिक तकनीक के फीचर्स दिया हुआ है.
Mahindra Be 6 EV Battery
Mahindra Be 6 कार में दो बैटरी पैक देखने को मिल जाता है. जिसमें 59 kWh बैटरी और 79 kWh बैटरी पैक दिया हुआ है. इसका बैटरी को 175 kW DC फ़ास्ट चार्जर के द्वारा चार्ज किया जाएगा जो 20 मिनट में यह 20% से लेकर 80% तक चार्ज हो सकता है. इसमें 282 bhp की पावरफुल मोटर लगा हुआ है. यह मात्र 6.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर की दुरी तय सकती है.
Mahindra Be 6 EV Range & Mileage
Mahindra Be 6 EV कार 59 kWh का बैटरी पैक के साथ आता है. यह एक बार चार्ज करने पर 557 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. यह ARAI सर्टिफाइड रेंज को देता है वही अगर दूसरे बैटरी पैक की बात करें तो 79 kWh का बैटरी मिलती है.
जो कि एक बार चार्ज करने पर 683 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. यह ARAI सर्टिफाइड रेंज देता है. इस ईवी कार की टॉप स्पीड 202 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है.
Mahindra Be 6 Electric Vehicle Color
यह ईवी कार आपको 8 बेहतरीन कलर ऑप्शन में मिलती है, जिनमें शामिल हैं – Firestorm Orange, Stealth Black, Everest White, Tango Red, Desert Mist, Desert Mist Satin, Deep Forest और Everest White Satin.
Mahindra Be 6 EV Price
महिंद्रा Be 6 EV की शुरुआती कीमत ₹18.90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अगर आप इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत करीब ₹26.90 लाख तक जाती है। ध्यान रहे, ये कीमतें आपके शहर और डिलारशीप के अनुसार उपर नीचे हो सकता है।
FAQ
1.Mahindra be 6 ev price
Ans:Mahindra BE 6 EV is expected starting price of ₹18.90 Lakh, with the top model priced around ₹26.90 Lakh.
2.Mahindra be 6 ev mileage
Ans:The Mahindra BE 6 EV offers an impressive driving range of approximately 557 to 683 kilometers on a single full charge, making it a great choice for long-distance travel.
3.Mahindra be 6 ev price in india
Ans:Mahindra BE 6 EV is expected starting price of ₹18.90 Lakh, with the top model priced around ₹26.90 Lakh.
4.Mahindra be 6 ev on road price in India
Ans:The on-road price of the Mahindra BE 6 EV in India depends on the variant and your city, but generally it falls between ₹18.90 lakh and ₹26.90 lakh.